Gold Price Today: सोना निवेशकों में हाहाकार! इतनी बढ़ गई कीमतें! जानें सबसे बड़ा कारण!

Gold Price Today
Gold Price Today: सोना निवेशकों में हाहाकार! इतनी बढ़ गई कीमतें! जानें सबसे बड़ा कारण!

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। 20 दिसंबर 2024 को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण करने के बाद से सोने की तेजी थामे नहीं थमी, जिसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की संरक्षणवादी नीति व कमजोर अमेरिकी डॉलर, भू-राजनीतिक तनाव, व्यापार युद्ध की आशंका तथा आर्थिक अनिश्चितता माना गया है। शुक्रवार के सत्र की समाप्ति के बाद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार आठवें साप्ताह बढ़त पर रहा और घरेलू बाजार में लगातार सातवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। Gold Price Today

7 हफ़्तों में सोना 9,506 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा | Gold Price Today

इन 7 हफ़्तों में, एमसीएक्स पर सोना 76,544 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 86,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जिसने 9,506 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की। शुक्रवार को 86,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद होने के बाद, एमसीएक्स पर सोना लगभग 1.57 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। Gold Price Today

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सोने की कीमतें आसमान छूती नजर आई, जोकि 2,954.94 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। जनवरी 2025 से सोने की निरंतर वृद्धि में कई प्रमुख कारक सहायक रहे, जैसे कि ट्रम्प प्रशासन का टैरिफ युद्ध, डॉलर इंडेक्स की कमजोरी, भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं, ईटीएफ प्रवाह में वृद्धि और प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में कटौती आदि, जिन्होंने सोने की कीमतों को बढ़ने में सहारा दिया।

अस्वीकरण: समाचार में दिए गए विचार व्यक्ति या बाजार विशेषज्ञों के हैं, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिीए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। Gold Price Today

India vs Pakistan: भारत-पाक मैच से पहले रोहित शर्मा के कोच ने कर दी विजेता की बड़ी घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here