MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। लगातार 6 सप्ताह तक सोना निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश बना हुआ है, जिसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ संबंधी बयान तथा भारतीय राष्ट्रीय रुपये (आईएनआर) में कमजोरी व आर्थिक अनिश्चितता रहा। एमसीएक्स पर सोना 85,279 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर चढ़ा और बाद में 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने में यदि साप्ताहिक आधार पर देखा जाए तो 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। यह वृद्धि पिछले 6 सप्ताह में बुलियन 8350 रुपये प्रति 10 ग्राम (सटीक आंकड़ा 84,900 रुपये – 76,544 रुपये= 8,356 रुपये) या लगभग 10.90 प्रतिशत दर्ज हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। Gold-Silver Price Today
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह सप्ताह से सोना महंगा होने के कई कारणों पर प्रकाश डाला गया है। भारतीय रुपये में कमजोरी भी सोने की कीमतों में तेजी लाने का प्रमुख कारण रहा है। दूसरा सबसे बड़ा कारण ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन पर 10% आयात शुल्क लगाया जाना रहा है और मैक्सिको और कनाडा पर 25% आयात शुल्क लगाने की धमकी रहा है। ये तीनों देश अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार हैं, जोकि कुल वस्तु व्यापार का 40% हिस्सा हैं, जिसका मूल्य लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर है। चीन ने भी अपने शुल्कों और अन्य निर्यात नियंत्रण उपायों के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिससे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में वृद्धि की चिंता बढ़ गई है। Gold-Silver Price Today