Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। पिछले सप्ताह में यदि सोने की कीमतों पर नजर डाली जाए तो सोने की कीमतों ने निर्णायक रूप से उछाल आया और हाजिर बाजार में 2,583 डॉलर प्रति औंस का नया शिखर सोने की कीमतों ने छू लिया। शुक्रवार के सत्र में कॉमेक्स सोने की कीमतों ने 2,611.60 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के नए उच्च स्तर को छू लिया। Gold Price Today
इस नए शिखर वृद्धि के दौरान, सोने की की कीमतें 2024 में लगभग 25 प्रतिशत बढ़ गई, जिसने भारतीय शेयर बाजार के अग्रणी सूचकांकों – निफ्टी 50, बीएसई सेंसेक्स और बैंक निफ्टी को पीछे छोड़ नई उंचाइयों को छू लिया। साल दर साल हाजिर सोने की कीमत 2,060 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस से बढ़कर 2,600 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गई है, जोकि अपने समय में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक ने साल दर साल के दौरान लगभग 16.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
कमोडिटी मार्किट विशेषज्ञों की मानें तो आज सोने की कीमतों में वृद्धि का तात्कालिक कारण यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती बताई गई है, जिससे अमेरिकी डॉलर की दरों पर दबाव पड़ता है। हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव, मुद्रास्फीति की चिंताएं और बाजार की अनिश्चितता उन प्रमुख ट्रिगर्स में से हैं, जिन्होंने 2024 में सोने की कीमतों को बढ़ने में मदद की है। विशेषज्ञों ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी बनी रहने की उम्मीद है और जल्द ही यह 2,640 डॉलर और 2,660 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस तक पहुंच जाएगी। Gold Price Today