MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। कभी सस्ता तो कभी महंगा, सोने की कीमतों ये उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है। आज मंगलवार को फिर से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह घरेलू वायदा बाजार खुलने पर सोने की कीमतों में नमी दर्ज की गई है। इसका कारण अमेरिकी डॉलर में मजबूती और इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष में संभावित युद्धविराम की खबरें हैं, जिसके कारण सोने की कीमतों में नमी रही। Gold-Silver Price Today
एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा कारोबार 91 रुपये की वृद्धि के साथ 75,402 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जबकि चांदी का दिसंबर वायदा कारोबार 375 रुपये की वृद्धि के साथ 88,074 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जोकि पिछले 2 दिनों में 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि इसी अवधि में चांदी की कीमतों में 2,700 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, डॉलर में मजबूती और इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच संभावित युद्धविराम की खबरों से मंगलवार को सोने की कीमतें एक सप्ताह से अधिक समय में सबसे कम हो गईं। Gold-Silver Price Today
Delhi Pension Scheme: बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अब 60 से उपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगी इतनी पेंशन!