देशनोक ओवरब्रिज हादसे में मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी की उठाई मांग
हनुमानगढ़। बीकानेर जिले में एक ही परिवार के छह सदस्यों की देशनोक ओवरब्रिज हादसे में हुई दर्दनाक मौत के सम्बंध में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग हनुमानगढ़ के सैन युवा संगठन ने की है। इस मांग के सम्बंध में संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News
समाज के प्रकाशनाथ ने बताया कि 19 मार्च को बीकानेर जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र में सैन समाज के एक ही परिवार के छह सदस्यों की देशनोक ओवरब्रिज हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही सम्बंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को यथासम्भव राजकीय सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया और पीड़ित परिवार से पोस्टमार्टम के लिए सहमति देने का निवेदन किया। उसी आश्वासन व निवेदन के आधार पर सैन समाज के मौजिज लोगों एवं परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा दाह संस्कार किया। लेकिन उक्त घटना को करीब एक माह का समय हो चुका है। फिर भी सरकार की तरफ से किसी प्रकार की सहायता राशि पीड़ित परिवार को नहीं मिली।
सक्षम अधिकारी की ओर से पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी गई
न ही किसी सक्षम अधिकारी की ओर से पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी गई है। सरकार की इस असंवेदनहीनता से सैन समाज में आक्रोश व रोष है। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर बीकानेर की ओर से गठित कमेटी की जांच में तकनीकी आधार पर यह पाया गया कि उक्त हादसा पुल के निर्माण में रही तकनीकी खामियों के कारण घटित होना पाया गया है। पुल में एस कर्व और टू लेन दोनों ही तकतीकी रूप से गलत पाए गए हैं। उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से चिरंजीवी योजना या भामाशाह योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाई जाए।
प्रत्येक मृतक के आश्रित में से एक-एक सदस्य को सरकारी सेवा या संविदा पर नौकरी प्रदान की जाए। पीड़ित परिवार को आवासीय सुविधा व बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष अनुदान प्रदान किया जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देशनोक ओरवरब्रिज पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय रि-डिजायन करना, संकेतक व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ओवरब्रिज का निर्माण करने वाली कम्पनी व अन्य दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ राज्य सरकार की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया जाए व कम्पनी से भी मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलवाई जाए। इस मौके पर शिवरतन भाटी, विोद भाटी, सुभाष सैन, जगदीश सैन, ग्राम पंचायत प्रशासक रोहित स्वामी, शंकर नाई, महावीर प्रसाद, ओमप्रकाश सैन, दुर्गादत्त, मांगीलाल स्वामी आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Bookies Arrested: आईपीएल में सट्टा लगाते सट्टेबाज गिरफ्तार, नेटवर्क का पता लगाने को जांच जारी