MCX Gold Price Today: नई दिल्ली, (एजेंसी) सोने ने गत वर्ष 2024 में रिकॉर्ड स्तर को हासिल किया लेकिन नए साल 2025 में भी सोने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसी वजह से विश्लेषकों और निवेशकों द्वारा सोने को एक सुरक्षित निवेश माना जा रहा है। विश्लेषकों के अनुसार यदि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं जारी रही तो सोने के घरेलू बाजारों में 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम या 90,000 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। Gold Price Today
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मौद्रिक नीति में नरम रुख और केंद्रीय बैंकों द्वारा खरीददारी से भी सोने की चमक को बढ़ावा मिल है, वहीं दूसरी ओर यदि भू-राजनीतिक संकट कम होता है, तो रुपये में गिरावट आएगी जिससे सोने के कमजोर होने का अनुमान है। अभी हाल-फिलहाल में हाजिर बाजारों में सोना 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रह है।
सोने ने घरेलू बाजारों में 23 प्रतिशत रिटर्न दिया | Gold Price Today
सोने ने साल 2024 में अच्छा कारोबार करते हुए मजबूती दिखाई और घरेलू बाजारों में 23 प्रतिशत रिटर्न दिया। इस साल 30 अक्तूबर को सोना 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर रहा। चांदी ने भी 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अच्छा कारोबार किया। चांदी अपने उच्चतम स्तर 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स गोल्ड वायदा ने 2024 की शुरूआत में लगभग 2,062 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से करके 31 अक्तूबर को 2,790 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के शिखर को छू लिया, जिसने 28 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया, जिससे वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोना मजबूत हुआ।
विशेषज्ञों के अनुसार भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंक की खरीद और प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा कम ब्याज दरों की ओर झुकाव होगा जिसके कारण सोना और चांदी 2025 में भी अच्छा कारोबार करती नजर आएंगी। घरेलू बाजारों में, जुलाई 2024 में सोने के आयात शुल्क में 6 प्रतिशत की कटौती करने के सरकार के फैसले से सोने की कीमतों में 7 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई। यह सब सोने की कीमतों में सुधार 5,000 प्रति 10 ग्राम के बराबर दर्ज किया गया है। Gold Price Today