Gold-Silver Price Today : नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चूंकि धनतेरस का ‘मुहूर्त’ (शुभ समय) आज दोपहर 2:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है, ग्राहकों के पास 22 कैरेट सोना कम कीमत पर ₹5,599 प्रति ग्राम (करों को छोड़कर) खरीदने का अवसर है, क्योंकि इसमें मामूली गिरावट आई है। बड़ी मात्रा, जैसे 8 ग्राम और 10 ग्राम, की कीमत क्रमशः ₹44,792 और ₹55,990 थी। 100 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 5,59,900 रुपये रही। इसके विपरीत, 24 कैरेट सोने का मूल्य ₹6,108 प्रति ग्राम था। इस मौके पर लोगों में सोना या चांदी खरीदना शुभ माना जाता है और यह मान्यता आज से नहीं बल्कि पुराने समय से ही चली आ रही है कि धनतेरस पर सोना-चांदी या अन्य किसी कीमती धातु को खरीदन कर घर लाना चाहिए। इसी वजह से लोग इस दिन जमकर सोना-चांदी खरीदते हैं।
लेकिन आपको पता होना चाहिए कि खरीदारी से पहले सोने-चांदी के ताजा भाव क्या चल रहे हैं। यदि आप भी धनतेरस के अवसर पर सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपको भी यह जानना जरूरी है कि आज सोना-चांदी के क्या भाव हैं। जानिए आज के सोने-चांदी के ताजा भाव जिससे आप फटाफट बाजार में जाकर सोना-चांदी खरीद सकते हैं।
सोना-चांदी के रेट गिरे | Gold-Silver Price Today
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज के सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। आज एमसीएक्स पर सोना 60820.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। इसके बाद 11 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना 198.00 अंक (0.32%) की मामूली गिरावट के साथ 60742.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 71106.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुली, जिसके बाद 11 बजे के करीब चांदी की कीमत 563 रुपये यानी 0.79% घटकर 71106.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है। Silver Price Today
महानगरों में आज सोने के भाव | Gold Price Today
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्ध सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। कोलकाता में 24 कैरेट सोने के भाव 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है। Gold Price Today
यह भी पढ़ें:– Rain in Delhi-NCR : हुई बारिश यहां-वहां, बदली फ़िज़ा की आबो-हया!