दिल्ली एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलर पकड़ा | Gold Smuggling
नई दिल्ली। गत दिवस इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर कस्टम अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जोकि खजूर में छिपाकर 172 ग्राम सोना कटे हुए टुकड़ों में और एक चेन तस्करी करके ले जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की है। Gold Smuggling
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक 56 वर्षीय व्यक्ति फ्लाइट एसवी-756 से जेद्दा से दिल्ली आया था। दिल्ली कस्टम अधिकारियों ने सोशल मीडिया नेटवर्क ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि उसके बैग के एक्स-रे स्कैन के दौरान उन्हें संदिग्ध तस्वीरें दिखी, साथ ही उन्हें एक तेज बीप की आवाज सुनाई दी। जब यात्री डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरता है और व्यक्ति के पास कोई संवेदनशील वस्तु होती है तो एक बीप की आवाज आती है। इसके बाद सामान की गहनता से जांच की गई, जिसमें खजूर के अंदर चालाकी से छिपाया गया सोना बरामद हुआ। कस्टम अधिकारियों ने तस्करी किए गए सोने को जब्त करके यात्री जांच शुरू कर दी है। Gold Smuggling
Nepal Earthquake: देश में आए भूकंप के झटकों से हिली धरती!