MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। आज सोमवार की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोना अच्छा कारोबार करती दिखा, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। कीमतों में तेजी का कारण अमेरिकी डॉलर में नरमी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों के परिणामस्वरूप पूर्ण व्यापार युद्ध होने की बढ़ती चिंताओं को माना जा रहा है। एमसीएक्स पर आज सुबह 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ सोना 84,655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। Gold-Silver Price Today
वहीं दूसरी ओर चांदी का वायदा बाजार भी तेज रहा। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क तेजी के साथ 94,600 रुपये पर ओपन हुआ और 94,762 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। गत वर्ष चांदी का वायदा बाजार 1,00081 रुपये प्रति किलोग्राम पर सर्वोच्च स्तर पर कारोबार किया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉलर इंडेक्स में लगभग 0.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सोने का समर्थन बढ़ गया। बताया जाता है कि सोने की कीमतेंं डॉलर में होती हैं और अमेरिकी मुद्रा में गिरावट होती है तो यह अन्य मुद्राओं में सस्ता हो जाता है, जिससे मांग अधिक बढ़ जाती है और कीमतें हाई हो जाती हैं।
रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के हवाले से रविवार को कहा गया कि कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ मंगलवार से लागू होंगे। वहीं ट्रम्प ने कहा कि वह मंगलवार को चीनी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत का और टैरिफ लगाएंगे, जोकि 4 फरवरी को लगाए गए 10 प्रतिशत शुल्क को दोगुना कर देगा। Gold-Silver Price Today
Amrit Dhara Yojana: गोवंश पालने पर आसानी से मिलेगा 10 लाख तक लोन! किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं!