MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। आज सोमवार 14 अप्रैल को 24 कैरेट सोना 94,130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं 22 कैरेट सोना 86,104 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था और IBA वेबसाइट के अनुसार 14 अप्रैल को चांदी 94,680 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही थी। यह जानकारी इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9.10 बजे जारी की गई है। Gold Price Today
14 अप्रैल को एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती | Gold Price Today
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में ह्लअस्थायी विरामह्व की घोषणा के बाद, 14 अप्रैल को एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिली। हालांकि, टैरिफ को लेकर ट्रम्प के अनिश्चित रुख – कभी शुरू, कभी रोक – के चलते निवेशक अभी भी अपने पूंजी निवेश को सुरक्षित रखने के लिए सोना और चांदी जैसी सुरक्षित धातुओं में रुचि दिखा रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का संचालन, अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल की सुबह बंद रहा। यह शाम के सत्र में पुनः 5 बजे से खुलेगा।
MCX द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 11 अप्रैल को सोने का भाव 93,887 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जो पिछले सत्र की तुलना में 142 रुपए अधिक था। वहीं, चांदी की कीमत 14 रुपए बढ़कर 94,300 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
Bank Holiday: आज स्कूल, बैंक, दफ्तर और शेयर बाजार खुले रहेंगे?