अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.15 डॉलर की मजबूती
नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में जेवराती ग्राहकी उतरने से सोना गुरुवार को 90 रुपये टूटकर 43,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 40 रुपये की गिरावट के साथ 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.75 डॉलर चढ़कर 1,649.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।
- अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,649.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
- बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस यकोविड-19ण के बढ़ते मामलों से पूँजी बाजार में निवेशकों का विश्वास कम हुआ है।
- सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया।
- इससे सोने में तेजी रही।
- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.15 डॉलर की मजबूती के साथ 18.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
खाद्य तेल, दालें, अनाज स्थिर, चीनी नरम
- विदेशों में खाद्य तेलों में तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में आज इनके दाम स्थिर रहे।
- तेलों के अलावा दालों और अनाजों के दाम भी स्थिर रहे जबकि चीनी के भाव टूट गये।
- तेल-तिलहन : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम आॅयल का मई वायदा 37 रिंगिट की गिरावट के साथ 2,456 रिंगिट प्रति टन पर आ गया।
- मई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.20 सेंट लुढ़ककर 29.65 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
- दिल्ली के कुछ हिस्सों में जारी हिंसा के बीच स्थानीय बाजार में कारोबार सुस्त रहा।
- इससे सरसों तेल, पाम आॅयल, सोया तेल, सूरजमुखी तेल, मूँगफली तेल और वनस्पति के भाव अपरिवर्तित रहे।