नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली सरार्फा बाजार में त्योहारी मांग आने से शनिवार को सोना 250 रुपये चमककर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। विदेशों में सप्ताहांत पर रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में पीली धातु में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गयी। चांदी भी 75 रुपये की मजबूती के साथ 46,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
वैश्विक स्तर पर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर 8.45 डॉलर लुढ़ककर 1,496.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.90 डॉलर की गिरावट में 1,503.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.29 डॉलर टूटकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद से निवेशकों ने जोखिम भरे पूंजी बाजार में निवेश किया है। इससे पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।