टोहाना में लगातार बढ़ रही चोरी व छीना झपटी की घटनाएं
टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। टोहाना (Tohana) क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। चोरी के अलावा क्षेत्र में छीना झपटी व लूट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वही टोहाना में एक युवक से मारपीट करके सोने की चैन, लॉकेट व 32 हजार रुपए छीने जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें स्कूटी पर सवार युवक से मारपीट व छीना झपटी करते दिख रहे हैं। जिसके चलते युवक को चोटें भी आई है। पुलिस ने धारा 34, 379 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टोहाना (Tohana) के वार्ड 12 निवासी प्रदीप ने बताया कि बीती देर रात वह स्कूटी पर फतेह का ढाबा वाली रोड से होते हुए बस स्टैंड पर अपने दोस्त को लेने जा रहा था। रास्ते में बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने उसका पीछा किया व उसे घेरकर रास्ते में रोक लिया और दोनों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मारपीट करते हुए उसे धक्का देकर स्कूटी से नीचे गिरा दिया व उसके गले से 2 तोले सोने की चैन, लॉकेट और जेब से 32 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:– Web 3.0 : भारत में वेब3 का भविष्य