गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। Gold- Silver Price Today: उत्तर प्रदेश में सोना-चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहे हैं। कल राष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। इधर चांदी ने उछाल मारी है। देश में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,400 रुपये है। तो 24 कैरेट सोने की कीमत 57,160 रुपये है।
टूटा सोना ये हुआ रेट | Gold-Silver Price Today
लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 52,550 रुपये है। वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57,310 रुपये है। वहीं, चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ में एक किलो चांदी का रेट 71,100 रुपये है।जानकारी के लिए बता दें कि उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।
HOW TO CONCENTRATE ON STUDIES: पढ़ाई में मन लगाने का अचूक उपाय
Sirsa
24ct Gold :- 58700/10grms
22ct Gold :-56360/10grms
24ct Silver :- 710/10grms
@B R Gold parshuram chowk khai wali gali sirsa
Contact:- 9896113914
मिस्ड कॉल कर जानें ताजा भाव | Gold-Silver Price Today
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। जारी रेट देशभर में सर्वमान्य हैं, लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है।
नई दिल्ली वायदा बाजार | Gold-Silver Price Today
नई दिल्ली वायदा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, चांदी की कीमत में तेजी आई , मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 53 रुपये यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 59,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 67 रुपये यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 59,753 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव (Gold Rate) 59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
High Cholesterol की समस्या में घी खाना चाहिए या नहीं? जानें …
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 298 रुपये यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 72,023 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 71,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। सितंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 266 रुपये यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 73,139 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पहले बुधवार को सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का रेट 72,873 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का भाव
कॉमेक्स पर अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 0.07 फीसदी के उछाल के साथ 1,959.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने के रेट में 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 1,946.03 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।