Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, आज ही खरीदने का मौका!

Gold Price Today

नई दिल्ली (एजेंसी)। अक्षय तृतीया का त्यौहार और उससे पहले ही सस्ता हो गया सोने का बाजार। सोने की खरीदारी की चर्चा के बावजूद, ब्याज दर पर अमेरिकी फेड की तीखी नोकझोक से सोने की कीमतों पर गिरावट का असर जारी रहा। जून समाप्ति के लिए सोने का वायदा अनुबंध मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और शुरूआती बाजार के कुछ ही मिनटों में 71,034 रुपये के निचले स्तर पर चला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, उडटए सोना लगभग 2,319 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस है, जबकि हाजिर सोने के भाव लगभग 2,312 डॉलर प्रति औंस है। कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों की मानें तो सोने के भावों में मौजूदा गिरावट का कारण अमेरिकी फेड अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर की जा रही तीखी नोकझोक है। Gold Price Today

सोने के भावों में एकतरफा उतार-चढ़ाव की आशंका के मद्देनजर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता कहते हैं, ‘‘सोने की कीमतों की मौजूदा सीमा 70,500 रुपये से 71,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस प्रतिरोध के टूटने से दबाव बढ़ सकता है।’’ एमसीएक्स पर पीली धातु की कीमत 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है। आज सोने के भावों में गिरावट, किसी को भी सोना खरीदने का अवसर प्रदान करती है। क्योंकि 10 मई 2024 को पड़ने वाली अक्षय तृतीया पर भौतिक सोने की मांग बढ़ने की संभावनाएं हंै। सोने के भाव को 2,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर तत्काल समर्थन प्राप्त है, जबकि इसे 2,330 डॉलर प्रति औंस पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बाधा के टूटने से अल्पावधि में सोने की हाजिर कीमत 2,360 डॉलर प्रति औंस हो सकती है।’’ Gold Price Today

अस्वीकरण: समाचार में दी गई जानकारी व्यक्तिगत विश्लेषकों की है, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। निवेशकों को कोई भी निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय ले लेनी चाहिए।

Flight of Spirits: सिरसा की इस जांबाज छोरी की बहादुरी भरी दास्ताँ! ऐसे हो रही ब्याँ!