Gold Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, शादी के सीजन में खरीदारी करने का सुनहरा मौका!

Gold Price Today

MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। लगातार 3 महीनों तक बढ़ने वाली सोने की कीमतें आज फिर गिरावट के साथ बाजार में दर्ज की गई। इस नवंबर महीने में भारत में सोने की कीमतों में 2.60 प्रतिशत के लगभग गिरावट दर्ज की गई है। सोने में इस गिरावट का कारण इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध विराम की घोषणा और अमेरिकी डॉलर की बढ़ती दरों को माना जा रहा है। Gold Price Today

कमोडिटी मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार रूस-यूक्रेन युद्ध में फिर से तनाव तथा इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्ध विराम पर समझौता होने के बाद भी उस समझौते का उल्लंघन का आरोप लगाना और भारत में शादी के मौसम के सीजन को देखते हुए सोने की कीमतें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। विषेशज्ञों ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं क्योंकि आने वाला समय सोने की खरीदारी का है जोकि सकारात्मक माना जा रहा है। Gold Price Today

घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में 2.60 प्रतिशत की कमी | Gold Price Today

मिंट डिजीटल मीडिया की एक रिपोर्ट में एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा के हवाले से कहा गया कि सोने की कीमतों में 3 महीने की उछाल के बाद, घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में 2.60 प्रतिशत की कमी आ गई है, जिससे भू-राजनीतिक जोखिम प्रीमियम कुछ कम हुए हैं। इस गिरावट का मुख्य कारण इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध विराम समझौते की घोषणा तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में व्यापक मजबूती को माना गया है।

रिपोर्ट के अनुसार सोने की कीमतों में उछाल की संभावनाओं पर बात करते हुए विशेषज्ञ ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ता तनाव सप्ताह के अंत में सोने की मांग को फिर से जगा सकता है, जिससे साप्ताहिक नुकसान कम होगा। रूस ने यूक्रेन द्वारा दागी गई पश्चिमी निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों के जवाब में व्यापक दूरी की मिसाइल छोड़ने की चेतावनी दी है। इसके अतिरिक्त, डॉलर इंडेक्स भी दो सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया है, जिससे सोने की कीमतें और भी पुख्ता मजबूत हो सकती हैं। Gold Price Today

Ayushman Yojana:अब पूरे भारत में बुजुर्गों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here