MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का परिणाम आना था लेकिन उससे पहले ही सुबह घरेलू वायदा बाजार में शुरूआती कारोबार में सोने की कीमतों में उछाल देखा गया। इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा कि बाजार सहभागियों को भारत के केंद्रीय बैंक से उम्मीद थी कि 25 बीपीएस की दरों में कटौती होगी। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज शुक्रवार, 7 फरवरी की सुबह घोषणा करते हुए बेंचमार्क रेपो दर में 26 आधार अंकों की कटौती की है।
सोने की कीमतों में उछाल का एक कारण यह भी रहा कि वैश्विक संकेत भी सकारात्मक दिखाई दिए जिसने सोने की कीमतों का समर्थन किया। 4 अप्रैल की समाप्ति के लिए एमसीएक्स पर सोना सुबह 9:10 बजे 0.26 प्रतिशत बढ़कर 84,661 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यापार युद्ध की चिंता भी अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों के लिए फायदेमंद रही और सोना रिकॉर्ड-उच्च स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
RBI News: आरबीआई ने सुबह-सुबह ही आम लोगों की कर दी मौज, लिया ये बड़ा फैसला, जानिये…