Gold-Silver Price Today: सोने हुआ फिर महंगा, आज इतनी बढ़ गई कीमतें

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोने हुआ फिर महंगा, आज इतनी बढ़ गई कीमतें

MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। आज यानी मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 को, घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में मजबूती देखी गई। व्यापारिक अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण निवेशकों का रुझान सोने की ओर बना रहा। यदि आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको आज की ताजा कीमतें जान लेनी चाहिए। Gold-Silver Price Today

सोने के वायदा भाव में तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून महीने में परिपक्व होने वाला सोने का अनुबंध आज 93,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव 93,255 रुपये से 247 रुपये अधिक है। कारोबार के दौरान यह अनुबंध 93,250 रुपये के निचले स्तर तक फिसला और फिर 93,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, 0.13 प्रतिशत या 120 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार करता देखा गया।

चांदी की कीमतों में भी उछाल | Gold-Silver Price Today

इसी तरह, मई महीने में परिपक्व होने वाली चांदी के वायदा अनुबंध ने भी मजबूती दिखाई। आज इसका आरंभिक भाव 94,816 रुपये प्रति किलोग्राम रहा, जो पिछले बंद भाव 94,870 रुपये से थोड़ा ही कम था। व्यापार के दौरान चांदी ने 94,500 रुपये का निचला और 94,999 रुपये का उच्च स्तर छुआ। इस खबर के समय तक यह 94,950 रुपये पर कारोबार कर रही थी, जो कि 80 रुपये या 0.08 प्रतिशत की बढ़त दर्शा रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना

वैश्विक बाजार में भी सोने के दाम में मजबूती बनी हुई है। कॉमेक्स पर सोना लगभग 3,247.6 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि सुबह 10:45 बजे के करीब हाजिर सोने की कीमत 3,230.78 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई। Gold-Silver Price Today

प्रमुख शहरों में आज के सोने और चांदी के भाव

दिल्ली:

24 कैरेट सोना: 95,545 रुपए प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: 87,355 रुपए प्रति 10 ग्राम

चांदी: 99,800 रुपए प्रति किलोग्राम

Haryana News: पीएम के जाते ही सीएम एक्शन में आए, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर दिए ये आदेश!