MCX Gold Price Today: नई दिल्ली। अक्षय तृतीया से एक दिन पूर्व, मंगलवार प्रातः घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जैन और हिंदू समुदाय इस दिन को स्वर्ण व अन्य शुभ वस्तुओं की खरीदारी हेतु अत्यंत पवित्र मानते हैं। व्यापार युद्ध की आशंकाओं में कमी, अमेरिकी डॉलर की मजबूती तथा निवेशकों की जोखिम उठाने की प्रवृत्ति में वृद्धि के चलते सोने की कीमतों पर दबाव बना। Gold Price Today
अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर दबाव बढ़ा | Gold Price Today
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 जून डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध प्रातः 9:15 बजे 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹95,219 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करते देखे गए। वैश्विक स्तर पर भी मंगलवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापार युद्ध की चिंताओं में काफी कमी आने से बुलियन की सुरक्षित निवेश की अपील कमजोर हुई।
साथ ही, निवेशकों ने इस सप्ताह आने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से पहले अपने निवेश सीमित कर दिए हैं। इनमें मंगलवार को जारी होने वाली अमेरिकी नौकरी के अवसरों की रिपोर्ट, बुधवार को व्यक्तिगत उपभोग व्यय (PCE) आंकड़े तथा शुक्रवार को जारी होने वाली गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट शामिल हैं। ये आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी ब्याज दर नीति पर बाजार की अपेक्षाओं को प्रभावित कर सकते हैं।
इसी बीच, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर दबाव बढ़ा है। डॉलर सूचकांक (Dollar Index) मंगलवार को 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई दिया। Gold Price Today
Gold News: दिल्ली में 94 ग्राम सोने सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार