नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने की कीमतों में लगातार कमी आ रही है, यह कमी आज भी बरकरार रही। 24 कैरेट सोना आज दिल्ली में 77793.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं चांदी 95100.0 रुपये प्रति किलोग्राम है, जिसमें गिरावट दर्ज की गई है। इसी गिरावट के तहत 24 कैरेट सोना आज 7779.3 रुपये प्रति ग्राम है, जिसमें 280.0 रुपये की गिरावट है। वहीं 22 कैरेट सोना 7132.3 रुपये प्रति ग्राम है, जिसमें 260.0 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। Gold-Silver Price Today
परिवर्तन की बात करें तों पिछले एक सप्ताह में की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 0.12ः का परिवर्तन आया है, यही पिछले महीने में 1.87ः का परिवर्तन था। इसी प्रकार चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज चांदी की कीमत 95100.0 रुपये प्रति किलोग्राम है, जिसमें कि 100.0 रुपये की गिरावट है। Gold-Silver Price Today
दिल्ली में आज सोना | Gold-Silver Price Today
दिल्ली में सोने आज सोने की कीमतें 77793.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जोकि कल 07 दिसंबर 2024 को 78073.0 रूपये प्रति 10 ग्राम थी और यही सोने की कीमतें पिछले सप्ताह 02 दिसंबर 2024 को 78163.0 रूपये प्रति 10 ग्राम थी।
दिल्ली में आज चांदी
दिल्ली में आज चांदी की कीमतें 95100.0 रूपये प्रति किलोग्राम है। यही कीमतें कल 07 दिसंबर 2024 को 95200.0 रूपये प्रति किलोग्राम थी, और पिछले सप्ताह 02 दिसंबर 2024 को 94500.0 रूपये प्रति किलोग्राम थी। Gold-Silver Price Today