Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल! जानें आज की कीमतें!

Gold-Silver Price Today

Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। लगातार गिरती सोने-चांदी की कीमतों में शनिवार को मामूली उछाल देखा गया। आज 24 कैरेट सोना 7594.3 रुपये प्रति ग्राम है, जिसमें 130.0 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है। वहीं 22 कैरेट सोना 6963.3 रुपये प्रति ग्राम है, जिसमें कि 120.0 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 3.27% का चेंज हुआ है जोकि पिछले महीने में 1.66% का बदलाव हुआ है। Gold-Silver Price Today

रिपोर्ट के अनुसार आज शनिवार को चांदी 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है, जिसमें कि 150 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में आज सोना

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज सोना 75943.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जोकि कल यानि 15 नवंबर 2024 को 77013.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था और यही पिछले सप्ताह 10 नवंबर को 79533.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

दिल्ली में आज चांदी

दिल्ली में आज चांदी 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। जोकि कल 15 नवंबर 2024 को 94000.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी और यही पिछले सप्ताह 10 नवंबर को 97100.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी। Gold-Silver Price Today

Punjab Declares Health Emergency: पाकिस्तान में ‘एमरजेंसी’ का ऐलान! स्कूल भी बंद, जानिए क्या है कारण…