MCX Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है, जोकि लोगों को खरीदारी का मौका दे रहा है। इसी के तहत आज रविवार 15 दिसंबर को भी सोने में गिरावट दर्ज की गई। भारत में आज 24 कैरेट सोना 970.0 रुपये की गिरावट के साथ 7806.3 रुपये प्रति ग्राम है और 22 कैरेट सोना 890.0 रुपये की गिरावट के साथ 7157.3 रुपये प्रति ग्राम है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गत सप्ताह से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर चला हुआ है। पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोने में -2.32% उतार-चढ़ाव देखा गया, यही गत माह -4.63% रहा था। इसी प्रकार भारत में चांदी आज 900.0 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी के साथ 95600.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। Gold-Silver Price Today
दिल्ली में आज सोना | Gold-Silver Price Today
सोने की गिरावट के साथ आज दिल्ली में सोना 78063.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही सोना कल 14 दिसंबर को 79633.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था और पिछले सप्ताह यानी 9 दिसंबर को 77783.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था
दिल्ली में आज चांदी
सोने के साथ ही चांदी में भी गिरावट का सिलसिला जारी है, जिसकी कीमतें आज दिल्ली में 95600.0 रुपये प्रति किग्रा हैं। यही कीमतें कल 14 दिसंबर को 99700.0 रुपये प्रति किग्रा थी और यही पिछले सप्ताह यानी 09 दिसंबर को 95000.0 रुपये प्रति किग्रा थी।
सरसा में आज सोना-चांदी | Gold-Silver Price Today
इसी प्रकार हरियाणा के सरसा जिले में सोने की कीमतें आज 78700 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी की कीमत 92700 रुपये प्रति किलोग्राम है।