Gold-Silver Price Today: जानें MCX सोने-चांदी की कीमतें
नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने की लगातार कीमतों में उठा-पटक के बाद आज फिर सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा। भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण एवं घरेलू हाजिर बाजारों में अच्छी मांग को देखते हुए मंगलवार की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा नीचे रहा लेकिन कीमतों में तेजी जरूर देखी गई। हालांकि, अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि से सोने से मिलने वाला लाभ सीमित रहा। Gold-Silver Price Today
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेंचमार्क 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 12-सप्ताह के शिखर पर पहुंच गई, वहीं डॉलर 2 अगस्त के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 5 दिसंबर की समाप्ति के लिए एमसीएक्स गोल्ड सुबह 9:20 बजे 0.21 प्रतिशत बढ़कर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
रिपोर्ट में पिछले सत्र में, एमसीएक्स गोल्ड 78,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा, वहीं चांदी भी 98,598 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो पिछले सत्र में 2,740.37 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतें स्थिर रहीं। इससे पहले सोमवार को भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं और चांदी 12 साल के नए शिखर पर पहुंच गई। Gold-Silver Price Today
Dengue Cases: सिरसा में फ़ैल रहा डेंगू का दंश! बढ़ रहे हैं संक्रमित!