MCX Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। सोने की कीमतों ने हाल ही में 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऐतिहासिक स्तर छूने के बाद अब मुनाफावसूली और व्यापार युद्ध की चिंताओं में कमी के चलते कुछ नरमी दर्ज की है। आज यानि सोमवार, 28 अप्रैल 2025 को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई। Gold-Silver Price Today
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाले सोने का अनुबंध 8 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले यह 94,992 रुपये पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में यह गिरकर 94,780 रुपये तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक सोना 37 रुपये या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94,955 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान इसने 95,038 रुपये का ऊपरी स्तर भी छुआ।
एमसीएक्स पर चांदी का हाल | Gold-Silver Price Today
चांदी वायदा, जिसकी परिपक्वता तिथि 5 मई 2025 है, ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। एमसीएक्स पर चांदी 95,869 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली, जो पिछले बंद 96,441 रुपये से 572 रुपये कम थी। कारोबार के दौरान यह 95,800 रुपये के न्यूनतम और 96,140 रुपये के उच्चतम स्तर के बीच रही। इस समय यह पिछले बंद के मुकाबले 301 रुपये या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स (COMEX) पर सोने की कीमत लगभग 3,309.6 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस दर्ज की गई। वहीं, हाजिर बाजार में सोने का भाव सुबह 11 बजे तक लगभग 3,300.33 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा।
दिल्ली में सोना आज | Gold-Silver Price Today
24 कैरेट सोने की कीमत: 97,685 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोने की कीमत: 89,555 रुपये प्रति 10 ग्राम
दिल्ली में चांदी आज : 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम
MK Stalin Announcements: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए की बड़ी घोषणाएं