Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने और चांदी की कीमतों में लगातार कमी आ रही है। इसी बीच शुक्रवार को भी सोने में नमी देखी गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 24 कैरेट सोना आज शुक्रवार को 7581.3 रुपये प्रति ग्राम है, जिसमें 1200.0 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोना आज 6951.3 रुपये प्रति ग्राम है, जिसमें 1100.0 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। Gold-Silver Price Today
रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह की तुलना में 24 कैरेट सोने में आज 3.26% का परिवर्तन दर्ज किया है, वहीं पिछले महीने इसमें 1.36% का परिवर्तन दर्ज किया गया है। इसी प्रकार चांदी में 1500.0 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है जोकि आज शुक्रवार को 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।
दिल्ली में आज सोना
दिल्ली में शुक्रवार को सोना 75813.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जोकि कल यानी 14 नवंबर 2024 को 77023.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था और यही पिछले सप्ताह 09 नवंबर को 79533.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
दिल्ली में आज चांदी
दिल्ली में शुक्रवार को चांदी 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। जोकि कल यानी 14 नवंबर को 94100.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी, यही पिछले सप्ताह 09 नवंबर 2024 को 97100.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोने का एमसीएक्स वायदा कारोबार फरवरी 2025 में 74811.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जोकि अब 0.458% की कमी को दर्शा रहा है। Gold-Silver Price Today