Gold-Silver Price Today: आज फिर सस्ते हो गए सोना-चांदी, जानें आज की कीमतें!

Gold-Silver Price Today

नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने की कीमतों में उठापटक जारी है, बुधवार को सोना गिरावट के साथ सस्ता हो गया। आज 27 नवंबर को 24 कैरेट सोना 1310.0 रुपये की कमी के साथ 7740.3 रुपये प्रति ग्राम है। इसी प्रकार 22 कैरेट सोना 1200.0 रुपये की गिरावट के साथ 7096.3 रुपये प्रति ग्राम है। Gold-Silver Price Today

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोना -2.51% गिरा था, और यही गिरावट पिछले महीने यह 0.2% थी। ऐसे ही चांदी भी 2000.0 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है, इसकी कीमत आज 92500.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।

दिल्ली में आज सोना

रिपोर्ट के अनुसार आज की दिल्ली में सोने की कीमतों पर नजर डाली जाए तो आज यह 77403.0/10 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जोकि कल 26 नवंबर को 79803.0/10 रुपये प्रति 10 ग्राम था और यही सोना पिछले सप्ताह 21 नवंबर को 77803.0/10 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

दिल्ली में आज चांदी के भाव | Gold-Silver Price Today

दिल्ली में आज चांदी 92500.0 रुपये/किग्रा है। यही चांदी कल 26 नवंबर 2024 को 95000.0 रुपये /किग्रा थी और यही चांदी पिछले सप्ताह 95200.0 रुपये/किग्रा थी। Gold-Silver Price Today

Indian Railways: इस ट्रेन में कर सकेंगे अब बिना टिकट यात्रा! जानें कौन सी ट्रेन है यह!