Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोने-चांदी की कीमतों में कुछ दिन पहले गिरावट रहने के बाद अब दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को 24 कैरट सोना वायदा बाजर में तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। आज सोने की कीमत 78,183 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं चांदी की कीमतों में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे चांदी 92,600 रुपये प्रति किग्राम पर कारोबार कर रही है। Gold-Silver Price
वहीं 22 कैरेट सोना आज 71,510 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अमेरिकी सोने का कारोबार हल्का रहा, इसकी कीमतों में साप्ताहिक बढ़त हो सकती है, क्योंकि निवेशकों को 2025 के लिए फेडरल रिजर्व की ब्याज दर और आने वाले डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन की नीतियों का अनुमान लगाने के लिए अमेरिकी अर्थव्यवस्था के संकेतों का इंतजार है। फिलहाल हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,630.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि हाजिर चांदी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। Gold-Silver Price