रावतसर थाना क्षेत्र के चक 6-7 डीडब्ल्यूडी में हुई वारदात, नामजद मुकदमा
हनुमानगढ़। रावतसर थाना क्षेत्र के चक 6-7 डीडब्ल्यूडी में स्थित ज्वेलर्स की दुकान में घुसे चोर ने सोना, चांदी के आभूषण व एक लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में ज्वेलर्स की रिपोर्ट के आधार पर रावतसर पुलिस थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार इन्द्रपाल (39) पुत्र प्रभुराम सोनी निवासी चक 6-7 डीडब्ल्यूडी तहसील रावतसर ने रिपोर्ट पेश की कि वह चक 6-7 डीडब्ल्यूडी में सोने-चांदी के गहने बनाने की दुकान करता है। उसकी दुकान अपने घर के आगे मुख्य गली में है। वह 19 फरवरी की रात करीब 8 बजे अपनी दुकान में तीन तौला सोना, एक किलोग्राम चांदी के आभूषण व एक लाख रुपए नकद गल्ले में छोडक़र दुकान के गेट बंद कर ताले लगाकर पीछे बने हुए घर में चला गया। पीछे से रात्रि को चान्दीनाथ पुत्र अमरनाथ निवासी 6-7 डीडब्ल्यूडी ताला तोडक़र दुकान में घुसा।
दुकान में रखा तीन तौला सोना, एक किलोग्राम चांदी के आभूषण व एक लाख रुपए चोरी कर ले गया। दुकान के लगे हुए दो ताले भी साथ ले गया। दुकान में रखा काउंटर तोड़ गया। उसने 20 फरवरी की सुबह आकर देखा तो दुकान के दरवाजे कुछ खुले थे व दोनों ताले गायब थे। दुकान से सोना, आभूषण व एक लाख रुपए गायब मिले। काउंटर टूटा हुआ मिला। उसकी दुकानों में चोर के पैरों के निशान मिले। पुलिस ने चान्दीनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल रविन्द्र के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से बाइक चोरी | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शाम को घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक की रिपोर्ट के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार राजकुमार (44) पुत्र साधुराम धानका निवासी मकान नम्बर 8/291, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मीरा पार्क के पास, हनुमानगढ़ जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसने 21 फरवरी की शाम करीब 6.45 बजे अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसएफ 7893 घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ी की थी।
थोड़ी देर बाद मोटर साइकिल संभाला तो नहीं मिली। मोटर साइकिल की आसपास काफी तलाश व पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल चन्द्रभान को सौंपी है। Hanumangarh News
Allahabad High Court: संभल में जामा मस्जिद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का आया बड़ा फैसला!