7 तोला सोना व 1.50 लाख की नगदी चोरी

Gobindgarh Jejian News
Gobindgarh Jejian News: चोरी की घटना संबंधी जानकारी देता किसान किसान करनैल सिंह। तस्वीर: भीम सैन इन्सां।

गांव गोबिन्दगढ़ जेजियां में बढ़ रही चोरी की घटनाएं | Sangrur News

  • लोगों में पाया जा रहा सहम का माहौल | Sangrur News

गोबिन्दगढ़ जेजियां (सच कहूँ/भीम सैन इन्सां)। Gobindgarh Jejian News: क्षेत्र में किसानों की खेतों में मोटरों की केबल चोरी करने के मामले दिन-रात सामने आ रहे हैं, वहीं चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह घरों में जाकर भी चोरों की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। इसी कड़ी के तहत गांव गोबिन्दगढ़ जेजियां में किसान के घर बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। किसान करनैल सिंह ने जानकारी देते बताया कि मेरा बेटा सत्तनाम सिंह फसल कटाई के लिए बाहर गया हुआ है। Sangrur News

बीती रात चोर घर से 7 तोले सोना व 1.50 लाख रूपये नगदी कमरे में रखे बैड में चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मैं घर के प्रांगण में सो रहा था और चोरी की वारदात वाले कमरे का पंखा खराब होने के चलते बाकी पारिवारिक सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। चोरों ने हम पर दवाई का छिÞड़काव कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना से हमारा 6 लाख रूपये के करीब का नुक्सान हो गया है। पीड़ित परिवार ने बताया हमने बहुत मेहनत कर यह सब बनाया था।

पीड़ित परिवार ने बताया कि हमने थाना छाजली में चोरी की शिकायत दे दी है, वहीं जब इस संबंधी थाना छाजली के इंस्पैक्टर अमरीक सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि करनैल सिंह गोबिन्दगढ़ जेजियां द्वारा शक के आधार पर अपने ही एक रिश्तेदार का नाम दिया गया है, हम उसे बुलाकर जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चोरों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। करनैल सिंह के घर हुई चोरी की घटना के चलते गांववासियों में सहम का माहौल पाया जा रहा है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: टिप्पर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत