कोलकाता। गोकुलम केरल ने ट्राऊ को शनिवार को 4-1 से हराकर हीरो आई लीग का फुटबॉल खिताब जीत लिया। केरल की टीम पहले हाफ में एक गोल से पिछड़ी हुई थी लेकिन उसने दूसरे हाफ में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागकर खिताब अपने नाम किया। बिद्यासागर सिंह ने पहले हाफ में ट्राऊ का पहला गोल किया जबकि दूसरे हाफ में केरल के लिए शरीफ मोहम्मद, एमिल बैनी, डेनिस एंटवि और मोहम्मद राशिद के गोलों ने अपनी टीम का खिताब पर कब्जा सुनिश्चित कर दिया । दिन के एक अन्य मैच में चर्चिल ब्रदर्स ने राउंड ग्लॉस पंजाब को नजदीकी संघर्ष में 3-2 से पराजित किया और उसकी जीत के बाद केरल और चर्चिल ब्रदर्स के एक बराबर 29 अंक हो गए लेकिन गोकुलम केरल ने बेहतर आमने सामने के रिकॉर्ड के कारण खिताब पर अपना कब्ज़ा सुनिश्चित किया। केरल टीम ने पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया है।
केरल टीम के कोच विंसेंजो अनीस ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर गौरव व्यक्त करते हुए इसे विशेष टीम करार दिया है। विजेता टीम को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को क्रमशः 60, 40 और 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि हाथ लगी। इसके अलावा ट्राऊ के बिद्यासागर सिंह को टूर्नामेंट का शीर्ष स्कोरर बनने के लिए ढाई लाख रुपये, पंजाब के किरण लिम्बू को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए ढाई लाख रुपये, चर्चिल ब्रदर्स के हमजा खैर को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के लिए ढाई लाख रुपये, ट्राऊ के फाल्गुनी सिंह को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर के लिए ढाई लाख रुपये, गोकुलम केरल के एमिल बैनी को सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी (अंडर-22)के लिए ढाई लाख रुपये, ट्राऊ के नंदकुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ कोच और ट्राऊ के बिद्यासागर सिंह को हीरो ऑफ द लीग बनने के लिए पांच लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।