Assembly Election 2024: गोकुल सेतिया का कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ा ब्यान! बोले ”राजनीति के मायने बदलेंगे”

Sirsa News

Assembly Election 2024: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। युवा नेता गोकुल सेतिया (Gokul Setia) की ओर से रविवार को अपने आवास पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। लेकिन गोकुल सेतिया ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भविष्य की राजनीतिक को लेकर कोई पत्ते नहीं खोले। गोकुल सेतिया ने इशारों-इशारों में बता दिया कि चुनाव लड़ने के लिए उनके पास कई पार्टियों के ऑफर आ चुके हैं। लेकिन अभी वे अभी इंतजार करेंगे। अभी वे कार्यकतार्ओं से राय मशविरा करने में जुटे हुए हैं। Sirsa News

शहर के वार्डों व गांवों में निकालेंगे रोड शो | Sirsa News

पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोकुल सेतिया ने कहा कि वो अभी फिलहाल किसी भी पार्टी के सदस्य नहीं हैं और अभी तो काफी समय बाकी है और अभी तो मैदान सज रहा है। उन्होंने कहा कि सरसा की जनता ने उन्हें इस काबिल बनाया है और उन्हें कई पार्टियों से आॅफर मिले हैं, इस बारे में कोई दो राय नहीं। गोकुल सेतिया ने कहा कि उनका विजन है कि विधानसभा में सरसा का डंका बजना चाहिए और मुख्यमंत्री कोई भी बने लेकिन सरसा के काम प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए। गोकुल सेतिया ने विरोधियों द्वारा उन पर अग्रेसिव राजनीति करने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वो केवल आम लोगों के काम करने के लिए अधिकारियों से भिड़ जाते हैं और अगर ये उनका अग्रेशन है तो वो रहेगा।

समर्थकों सहित आज शहर में कूड़ा उठाएंगे गोकुल व उनकी टीम | Sirsa News

वहीं उन्होंने सरसा के विधायक गोपाल कांडा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि वो विधायक हैं वो तो एक व्यापारी हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन में गोकुल सेतिया के प्रति हलके के लोगों का प्रेम हिलौरे मारता दिखाई दिया। बेतहाशा गर्मी और उमस के बावजूद कार्यकतार्ओं का जोश सिर चढ़कर बोल रहा था। उधर राजनीतिक लोगों की निगाहें भी इस सम्मेलन पर टिकी हुई थी।

Body Donation: ब्लॉक कल्याण नगर से एक औैर इन्सां बनी दधीचि

युवा नेता गोकुल सेतिया ने कहा कि वे पिछले पांच सालों से सरसा के विकास के लिए अपना सब कुछ समर्पित करते रहे हैं और आगामी 15 दिनों में सरसा के सभी सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों, गुरुद्वारों के समक्ष पड़े कूड़े कचरे को साफ करने की मुहिम चलाएंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वच्छ राजनीति के पक्षधर हैं और राजनीति के मायने बदलेंगे। अपने समर्थकों के विशाल हुजूम को संबोधित करते हुए गोकुल सेतिया ने बताया कि वह शहर के सभी वार्डों व सरसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रोड शो निकालेंगे। इससे पूर्व उनके पिता राहुल सेतिया व गोकुल सेतिया के अनेक समर्थकों ने भी अपने विचार रखे।

राहुल सेतिया ने किया वायदा

कार्यकर्ता सम्मेलन में गोकुल सेतिया के पिता राहुल सेतिया ने भी अपने संबोधन में जहां पुरानी यादों को ताजा किया, वहीं भविष्य के संदर्भ में कई वायदे भी किए। उन्होंने गोकुल को विजयी बनाने की पुरजोर अपील की। उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मण दास अरोड़ा का जिक्र करते हुए कई रोचक बातें सुनाई। Sirsa News

Telegram CEO Arrested : टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव गिरफ़्तार! कहा-दुरुपयोग का दावा ‘बेतुका’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here