सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को सोनीपत के गनौर क्षेत्र के गांव कैलाना के पास कार के यमुना लिंक नहर में कार के गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त के आगे अचानक बाइक के आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ने के कारण कार नहर में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार गांव मटिंडू के अशोक, उसकी भारी व परिवार के दो सदस्य थे। हादसे में चारों की ही मौत हो गई। कार सवार गांव लखुबुआना की ओर जा रहे थे।
इस हादसे की सूचना मिलते ही गनौर की स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में चोरों मृतकों के शव बाहर निकाल कर उनको नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। लेकिन आसपास से मिली जानकारी के अनुसार उक्त हादसा कार के आगे अचानक बाइक आ जाने से होने की जानकारी मिली है।
वहीं दूसरी ओर यह भी सोचनी वाली बात है कि सड़क पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते है, लेकिन इस हादसे में यह खास बात थी कि कार इतनी भी क्या अनियंत्रित हो गई गई कि कार नहर में ही जा रही, यहां पर यह सवाल खड़े होते है कि क्या नहर के आसपास ग्रील वगेरह नहीं लगे थे? अगर नहर सड़क के बिल्कुल पास में ही बनी है तो आम जनता की कीमती जिंदगी बचाने के लिए प्रशासन को कोई न कोई कदम जरूर उठाना चाहिए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
Edit: M.L
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।