गलियां पानी से लबालब, कई दुकानों में पानी घुसा | Shri Ganganagar Weather
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले में आज रब्ब की पूरी मेहरबान रहे। नहरी पानी की कमी से जूझ रही फसलों को जीवनदान देते हुए सावन की घटाएं खूब बरसी। बरसात से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई। जिला मुख्यालय के आसपास से शुरू हुई है रौनक रावला घड़साना अनूपगढ़ रायसिंहनगर क्षेत्रों में किसानों की रौनक बढ़ती गई। प्रसाद से फसलों को बड़ा जीवनदान मिला है किसानों का कहना है कि जब तक अगले पानी की जरूरत होगी तब तक नहरों में पानी की आवक पूरी होने लग जाएगी। सावन की घटाओं ने आज जिले की आधे से ज्यादा आबादी को कवर किया और उन्हें बारिश की बूंदों से भी लबालब कर दिया। Shri Ganganagar Weather
बारिश से वंचित रहे क्षेत्रों में भी मानसून की मेहरबानी के चलते उनके सूखे क्षेत्र में भी रब के मेहरबान होने की आस बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार जिला श्रीगंगानगर में 70 एमएम, हिंदूमलकोट में 68 एमएम, श्रीगंगानगर में 62 एमएम, चुनावढ़ में 44.4 एमएम व अनूपगढ़ में 27 एमएम जैतसर में 14 घड़साना में 13 एमएम बरसात दर्ज की गई। सादुल शहर के लालगढ़ में भी खूब बरसात हुई। जिला मुख्यालय पर बादलों दिन की शुरूआत बादलों के साथ हुई मौसम उमस भरा रहा जिससे दिन भर लोग परेशान होते रहे।
लोगों को बरसात की आज तो थी लेकिन वह दिन ढलने के साथ समाप्त होते जा रही थी कि शाम 4:00 बजने से पहले आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट बढ़ी और तेज बूंदों ने बरसात का रूप ले लिया। काफी दिनों के बाद आई तेज बरसात लगभग एक घंटा तक जमकर बरसी। इस बरसात से श्रीगंगानगर की मामूली बरसात में भर जाने वाली गलियां पानी से लबालब हो गई। कई दुकानों में पानी घुसा तो निचले इलाकों में बसी बस्तियों में पानी प्रवेश कर गया। सड़कों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ साथ में बाजार में दुकानदारी ठप होने से दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घरों की ओर रवाना होते नजर आए।
1 घंटे की बारिश के बाद हालात यह थे कि पूरा शहर पानी से लबालब भरा हुआ था। गलियों में आवागमन करना मुश्किल था। कई इलाकों में बच्चों के लिए यह खेल का साधन भी बन गया था लेकिन टूटी सड़कों व सीवरेज कंपनी द्वारा बनाए गए खड्डों के चलते कई लोग गिरकर चोटिल भी हुए। पानी सड़कों पर बनाए गए डिवाइडर को पार कर लबालब समुंदर का रूप लिए हुए था। समाचार लिखे जाने तक पानी से भरी सड़के ही नजर आ रही थी।
यह भी पढ़ें:– Tobacco Free Youth Campaign : सावन में हुआ होलिका दहन !