लुधियाना (एजेंसी) पंजाब के लुधियाना में गोबिंद रबड़ लिमिटेड (Gobind Rubber Limited) के मजदूरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त व जिला उपायुक्त कार्यालय में सहायक उपायुक्त से मिलकर कंपनी के मालिक को गिरफ्तार करने की मांग की।
कारखाना मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लखविंदर के आज यहां जारी बयान के अनुसार पुलिस व प्रशासन को बताया गया है कि कंपनी ने करीब 1500 मजदूरों के चार-चार महीने के वेतन, ओवरटाइम का पैसा, अक्टूबर 2017 से कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का पैसा, कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई), बोनस, छुट्टियों आदि का करोड़ों रुपए बिना दिए लुधियाना के जोगियाना में स्थित इसके तीन यूनिट बंद कर दिए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के मालिक विनोद पोद्दार ने बार-बार वेतन आदि बकाया देने का वादा किया गया था लेकिन दिया नहीं गया। 24 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया था कि कच्चे माल की कमी के कारण एक सप्ताह के लिए बंद किए जा रहे हैं लेकिन दुबारा कारखाने चलाए ही नहीं गए बल्कि स्थायी तौर पर बंद कर दिए गए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।