ग्रामीणों को जल्द समाधान करवाने का दिया आश्वासन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा ने सोमवार को गांव शाहपुर बेगू के समीप स्थित एक प्रतिष्ठान पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कांडा ने अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर लोगों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वसान दिया। कांडा ने शाहपुर बेगू और शाह सतनामपुरा पंचायतों की समस्याएं सुनी।शाहपुर बेगू के ग्रामीणों ने उनके समक्ष जलनिकासी की समस्याएं रखी। उन्होंने बताया कि गांव में जोहड़ का पानी ओवरफ्लो हो रहा है और दूषित पानी गलियों और सड़कों पर बह रहा है। ऐसे में पाइप लाइन डालकर रंगोई नाला या सरसा से आने वाली मेन लाइन तक डाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें:– आपका मंत्री आपके साथ बस में कंडक्टर बनकर आया है…
इस पर कांडा ने कहा कि ग्राम पंचायत को इस बारे में प्रस्ताव पारित कर भेजना होगा फिर उच्चधिकारियों से बातचीत कर बजट पारित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे गांव बेगू की जल निकासी की समस्या को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और इस समस्या का समाधान करवाकर रहेंगे। इसके साथ ही शाह सतनामपुरा पंचायत और रहमत कॉलोनी के लोगोंं ने स्ट्रीट लाइट की समस्या रखी। उन्होंने इसे भी जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।