मोदी ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित

Modi honored with Global Goalkeeper Award

यह पुरस्कार 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान : मोदी | Goalkeeper Award

  • फाउंडेशन ने कहा है कि इस अभियान से भारत में 50 करोड़ लोगों को स्वच्छता की सुरक्षा मिली है

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को यहां बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Goalkeeper Award) की ओर से प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ प्रदान किया गया। मोदी को यह पुरस्कार लिंकन सेंटर आफ परफार्मिंग आर्ट्स में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में नेतृत्व के लिए दिया गया है।  प्रधानमंत्री ने यह पुरस्कार मिलने पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को धन्यवाद करते हुए कहा,‘यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है ।

  •  पुरस्कार को काफी प्रतिष्ठित माना जाता है।
  • ‘यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है: मोदी
  • 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति
  • विश्व नेताओं ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया
  • मोदी ने यह पुरस्कार 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित | Goalkeeper Award

कहा, ‘महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती पर मुझे यह अवार्ड दिया जाना मेरे लिए (Goalkeeper Award) व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है। जब एक लक्ष्य को लेकर, एक मकसद को लेकर काम किया जाता है, अपने काम के लिए प्रतिबद्धता होती है, तो ऐसी बातें मायने नहीं रखतीं।

  • गुटेरस, हसीना, जे-इन ने महात्मा गांधी को किया नमन Goalkeeper Award

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन समेत विश्व के विभिन्न नेताओं ने और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस सहित कई विश्व नेताओं ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।