राजकीय नेशनल कॉलेज में शुरू हुए दो नए कोर्स, 70 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
- कॉलेज ने शुरू की पीजीडीसीए और एमएससी केमिस्ट्री | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। राजकीय नेशनल कॉलेज (Government National College) में शनिवार से दो नए कोर्सों की शुरूआत की गई है। जिसके लिए कॉलेज ने दाखिला प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कॉलेज ने पीजीडीसीए और एमएससी केमिस्ट्री की शुरूआत की है। जिसके साथ राजकीय नेशनल कॉलेज जिला सरसा व फतेहाबाद का पहले ऐसा कॉलेज बन गया है जिसने पीजीडीसीए की शुरूआत की है। यहां तक कि विश्वविद्यालय में भी अभी तक ये कोर्स उपलब्ध नहीं है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने शुक्रवार देर शाम राजकीय नेशनल कॉलेज में पत्र जारी कर दोनों कोर्सों को चलाने की अनुमति प्रदान की। Sirsa News
जिसके तहत विद्यार्थी अब स्नातकोत्तर में रसायन विज्ञान व कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पीजीडीसीए यानि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन में आवेदन कर दाखिला ले सकते है। इन दोनों कोर्सों के लिए 70 सीटें निर्धारित की गई है। जिसमें से एमएससी केमिस्ट्री में 40 और पीजीडीसीए में 30 सीटें है। इन दोनों कोर्सों के लिए विद्यार्थी 31 जुलाई तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।
सरसा व फतेहाबाद में अभी तक किसी भी कॉलेज में पीजीडीसीए डिप्लोमा नहीं है। जिसके चलते राजकीय नेशनल कॉलेज दोनों जिलों का पहला ऐसा कॉलेज बन गया है। जिसमें इस डिप्लोमे को शुरू किया गया। इसकी शुरूआत से जिला सरसा के साथ-साथ फतेहाबाद के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। पीजीडीसीए डिप्लोमा 1 साल का है। वहीं एमएससी केमिस्ट्री 2 साल की डिग्री है।
पिछले साल कॉलेज ने की थी डिमांड | Sirsa News
राजकीय नेशनल कॉलेज ने पिछले साल पीजीडीसीए की डिमांड उच्चतर शिक्षा विभाग को थी। जिसके बाद कॉलेज द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई। डिमांड के बाद चंडीगढ़ में हुई एक बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डिप्लोमा के लिए मौखिक रूप से अनुमति दे दी थी। लेकिन लिखित रूप में इस शिक्षा सत्र में कॉलेज को अनुमति दी गई है।
राजकीय नेशनल कॉलेज में शुक्रवार को पीजीडीसीए और एमएससी दो नए कोर्सों की शुरूआत की गई है। जिसके आवेदन शनिवार से शुरू हो गए है। इच्छुक विद्यार्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।
– डॉ. विवेक गोयल, नोडल अधिकारी दाखिला, राजकीय नेशनल कॉलेज सरसा।
विद्यार्थियों को कैसे होगा पीजीडीसीए का लाभ | Sirsa News
पीजीडीसीए एक तरह से कंप्यूटर कोर्स है। जिसमें विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बेसिक से एडवांस नॉलेज दी जाएगी। इस कोर्स करने के बाद विद्यार्थी स्वरोजगार खोल सकते है। इसे करने के बाद विद्यार्थी स्वयं का साइबर कैफे खोल सकता है। वहीं अन्य विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर ज्ञान देने के लिए निजी इंस्टीटयूट खोल सकता है। वहीं निजी व सरकारी नौकरी के लिए भी पीजीडीसीए का डिप्लोमा दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:– JP Nadda : प्रदेश में बनायेंगे पूर्ण बहुमत की सरकार