मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में नये निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी लौट आई। सप्ताह के पहले दो दिन गिरावट में रहने के बाद बीएसई के सेंसेक्स आज करीब 491 अंक की बढ़त के साथ 38,124.94 अंक पर खुला और एक समय 38,140.07 अंक पर पहुँच गया। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में वैश्विक निवेश फर्म केकेआर 5,550 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक चढ़े। इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में भी अच्छी लिवाली हुई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंक की छलाँग लगाकर 11,258.75 अंक पर खुला और 11,259.55 अंक तक चढ़ा। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। विदेशों में अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे। इससे आज सुबह बाजार खुलने पर अधिकतर एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 237.22 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,974.61 अंक पर और निफ्टी 68.40 अंक यानी 0.61 प्रतिशत मजबूती में 11,222.05 अंक पर था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।