Apple India: मेक इन इंडिया को वैश्विक पहचान : आईफोन की संपूर्ण असेंबली भारत में स्थानांतरित करने की तैयारी

Apple India

एप्पल अगले वर्ष भारत से करेगा अमेरिका को शिपमेंट

Ashwini Vaishnaw:नई दिल्ली। प्रसिद्ध अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने आगामी वर्ष से अमेरिका के लिए अपने शिपमेंट का निर्माण भारत में करने की योजना बनाई है। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि “अब मेक इन इंडिया वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।” Apple India

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक समाचार पत्र की रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा, “वैश्विक स्तर पर मेक इन इंडिया।” उनका यह संदेश भारत की बढ़ती विनिर्माण क्षमताओं को दर्शाता है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अगले वर्ष से अमेरिका के लिए आईफोन की संपूर्ण असेंबली भारत में स्थानांतरित करने की तैयारी कर रहा है। यह निर्णय एप्पल की वैश्विक उत्पादन रणनीति में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य चीन पर निर्भरता को कम करना है।

ट्रंप ने एप्पल पर चीन से बाहर अपना उत्पादन स्थानांतरित करने का दबाव बनाया था

हालांकि, अंतिम निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत अपनी आपूर्ति श्रृंखला को कितनी शीघ्रता से और प्रभावी ढंग से सुदृढ़ कर सकता है तथा चीन और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता किस दिशा में आगे बढ़ती है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि व्यापारिक तनाव के चलते तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल पर चीन से बाहर अपना उत्पादन स्थानांतरित करने का दबाव बनाया था।

भारत में एप्पल के अनुबंधित विनिर्माता पहले से ही अपने कार्य विस्तार में लगे हुए हैं। बेंगलुरु में फॉक्सकॉन का नया संयंत्र इस माह चालू होने की संभावना है, जो पूर्ण क्षमता पर 2 करोड़ आईफोन का उत्पादन कर सकता है। वर्तमान में, भारत में एप्पल की विनिर्माण क्षमता उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। बीते वर्ष भारत में 22 अरब डॉलर के आईफोन असेंबल किए गए थे। फिलहाल, एप्पल के वैश्विक आईफोन उत्पादन में भारत की भागीदारी लगभग 20 प्रतिशत तक पहुँच गई है, जो देश की मजबूत विनिर्माण क्षमताओं का परिचायक है। Apple India

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले की जांच इस बड़ी जांच एजेंसी को सौंपी गई, अब गहराई से शुरू …