सम्मान। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा ऐतिहासिक अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन
करनाल(सच कहूँ/विजय शर्मा)।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा करनाल में ऐतिहासिक अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत श्रद्धाजंलि एंव ग्लोबल प्राइड अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विख्यात पंजाबी गायक मेहताब विर्क मुख्यातिथि, मिस इण्डिया व सेलिब्रिटी एंकर सिमरन डिनज आहूजा, आल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस के निदेशक अभिषेक बच्चन, ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नेहा शर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा, नेशनल चीफ डायरेक्टर गुरजीत सिंह, सरंक्षक बलजीत सल्याण एंव नेशनल चीफ सेक्रेटरी सुमित ललित ने किया।
मंच संचालन नेशनल पी आर ओ स्वाति गोयल काम्बोज ने किया। ग्लोबल प्राइड अवार्ड व नेशनल प्राइड टीचर अवार्ड से सुरैया बानो, डॉ नन्दिनी तिवारी, एडवोकेट रमेश खेमू राठौड, पुष्पा गरोथिया, शालू सिंह, सुनीता रानी, कबीर सिंह, श्वेता माहेश्वरी, फातिमा खानम, अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, अर्चना लाल, मोनिका राय, रेनु पंवार, कविता सिंह पार्थ, कोमल भाटी, गौरव पाहवा, डॉ शिल्पी चौहान, के के शुक्ला, प्रकाश चंद जमनानी, विनोद कुमार, गुरप्रीत सिंह, रोजी हंजराह, विकास सचदेवा, रमनप्रीत सिंह, पूजा सिंह, राजकुमार, जूनियर राजेश खन्ना, गुरमीत सिंह, हेमा ठाकुर, प्रशांत स्वामी, डॉ शिव कुमार शर्मा, कुणाल चानना, गौरव सांगवान, सागर मदान, काम्या चौधरी, प्रिया बजाज, सुरजीत सिंह, गुरजीत सिंह, सिद्दकी अहमद मियां,
नासिर हुसैन, कंचन कटारिया, पारुल गुप्ता, अजमेर लाठर, अमित कुमार, हिमांशु सलूजा, अश्वनी काम्बोज, गुरविंदर सिंह, प्रेमचंद लोधी, राजीव कुमार, सुरेश लोधी, सत्यप्रकाश, साद खान, मीता साहा, रमेश साहुवाला, प्रमोद नागपाल, अमर सिंह, देवीराम कौशिक, अशोक खरब, अंकित विजय, डॉ चरणजीत कौर, डॉ अनूप सिंह यादव, नंदिनी, रेनु सिंह, नवीन नागपाल, संतोष कुमार, विजेंदर सिंह फोगाट, वसीम अकरम मोल्लाह, कपिल अत्रेजा, रोमन सेन, रोबिन खलीफा, मनोज कुमार, संजय कुमार, गगनदीप सिंह, मुनीष भाटिया को सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट शिक्षकों को नेशनल प्राइड टीचर अवार्ड
कार्यक्रम के दौरान खुशी, सरताज संधू, मुस्कान सतीजा ने प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर देश की महान विभूतियों को ग्लोबल प्राइड अवार्ड एंव उत्कृष्ट शिक्षकों को नेशनल प्राइड टीचर अवार्ड से सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा सर्वपल्ली राधा कृष्णन को अपने शब्दों द्वारा श्रद्धाजंलि दी गई। फूलो की वर्षा के बीच अवाडीर्यों को सम्मानित किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।