नोटिसों के बावजूद हो रहे निर्माण पर चला गलाडा का पीला पंजा

Ludhiana News
Ludhiana News: नोटिसों के बावजूद हो रहे निर्माण पर चला गलाडा का पीला पंजा

गांव धांदरा में गलाडा के अधिकारियों ने दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: गलाडा ने अवैध व गैर-योजनाबद्ध विकास को जीरो टॉलरैंस नीति के तहत रोकते जिले के गांव धांदरा में दो कॉलोनियों को तोड़ दिया है। इस दौरान कॉलोनियों में रास्तों को खोदने के अलावा सीवरेज होल को भी उखाड़ दिया गया। गलाडा के मुख्य प्रशासक हरप्रीत सिंह (आईएएस) ने बताया कि जिले में कहीं भी अवैध व गैर-योजनाबद्ध विकास को रोकने के लिए गलाडा लगातार काम कर रहा है। Ludhiana News

इसके तहत ही गांव धांदरा में दो अवैध कॉलोनियों में गैर-कानूनी निर्माण का काम बन्द करने के लिए डिवैलपरों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन नोटिस के बावजूद भी डिवैल्परों ने निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रखा था। जिस पर कार्रवाई करते कॉलोनियों में रास्तों व अन्य निर्माण कार्यों को तोड़े जाने के अलावा सीवरेज होल्स को उखाड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स व गलाडा रैगूलेटरी विंग की इन्फोर्समैंट टीम द्वारा की गई उक्त कार्रवाई बिना किसी विरोध के पूरी हुई। Ludhiana News

वहीं मुख्य प्रशासक गलाडा ने अपील की कि लोग अवैध कॉलोनियों में जायदाद, प्लाट, इमारतों की खरीद न करें क्योंकि गलाडा यहां वाटर सप्लाई, सीवरेज, बिजली कनैक्शन, स्ट्रीट लाईटें आदि प्रदान नहीं करेगा। मंजूर किए नक्शे गलाडा की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध हैं, जोकि संभावी खरीददारों द्वारा कोई भी जायदाद खरीदने से पहले जांचे जा सकते हैं। इसके अलावा कॉलोनियों के डिवैल्परों के विरुद्ध एफआईआर, कॉलोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्री न करवाने के लिए संबंधित तहसीलदारोंं, बिजली के कनैक्शन न देने के लिए पीएसपीसीएल को भी सिफारिश की गई है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा लोगों को किया समर्पित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here