Hanumangarh News: परिचित महिलाओं को लिफ्ट देना पड़ा महंगा!

Hanumangarh News
Hanumangarh News: परिचित महिलाओं को लिफ्ट देना पड़ा महंगा!

युवक ने अपने ही चक की दो महिलाओं के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। एक युवक को गांव-गांव में फेरी लगाकर मनिहारी का सामान बेचने वाली अपने ही चक की दो महिलाओं को बोलेरो गाड़ी में लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने बोलेरो गाड़ी की सीट पर रखा नकदी व दस्तावेजों से भरा थैला चोरी कर लिया। युवक ने महिलाओं से पूछताछ की तो वे उल्टा उसके साथ ही लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारु हो गईं। मामला पीलीबंगा थाना क्षेत्र का है। Hanumangarh News

इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश (36) पुत्र रूपराम जाट निवासी चक 10 एसपीडी तहसील सूरतगढ़ ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 24 फरवरी को अपने चाचा डूंगरराम पुत्र नानूराम के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर गांव जाखड़ांवाली आया।

इशारा किया कि वे भी उनके साथ चक 10 एसपीडी में जाना चाहती हैं

वे बैंक से रुपए निकलवाकर अपराह्न करीब 3 बजे गांव जाखड़ांवाली से चक 10 एसपीडी अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। उसके पास थैले में 50 हजार रुपए व एक चेक बुक व पास बुक थी। वे जाखड़ांवाली से 10 एसपीडी मोड पर पहुंचे तो वहां पर उसके चक के निवासी महेन्द्र व मनीराम गवांरिया की पत्नियां जो मनिहारी आदि का सामान गांव-गांव में फेरी लगाकर बेचती हैं, मिली और इशारा किया कि वे भी उनके साथ चक 10 एसपीडी में जाना चाहती हैं।

अपने चक की निवासी होने के कारण दोनों औरतों को उसने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उसी दौरान दोनों औरतों ने सीट पर रखा उसका वह थैला जिसमें 50 हजार रुपए नकद, पास बुक व चेक बुक थी, को चुरा लिया। उसने जब थैला सम्भाला तो वह गाड़ी की सीट पर नहीं मिला। उसने तुरंत उक्त औरतों से पूछताछ की लेकिन वे कोई ठोस जवाब दिए बगैर उसके साथ लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो गईं। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एसआई मुकेश कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

थाने में सुनवाई नहीं होने पर पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here