जीडीए वीसी ने की पीएम योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों के विकास कार्यों की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश
- संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर यह परखें कि विकासकर्ताओं के जरिए पीएम योजना के भवनों के निर्माण में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जीडीए वीसी अतुल वत्स ने प्राधिकरण सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित भवनों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिनमे पीएम योजना में आंतरिक विकास कार्यों की प्रगति ,योजना के बाह्य कार्यों की समीक्षा और निजी विकासकर्ताओं के जरिए निर्मित ई.डब्ल्यू.एस. और एल.आई.जी. भवनों के निर्माण सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा की गई। Ghaziabad News
बैठक में जीडीए वीसी अतुल वत्स ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकरण की पीएम योजनान्तर्गत निर्मित भवनों को निर्धारित समय के अन्तर्गत गुणवत्ता मानकों के आधार पर पूर्ण किया जाना एवं योजना के आंतरिक विकास कार्य व बाह्य विकास कार्य कराते हुए, योजनाओं में निर्मित प्रधानमंत्री आवास परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं विकसित, कराते हुए योजना के आवंटियों को समय से कब्जा दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। Ghaziabad News
इसके अलावा उन्होंने निजी विकासकर्ताओं के जरिए बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों की गुणवत्ता को भी बारीकी से जांचने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर यह परखें की विकासकर्ताओं के जरिए कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई है। साथ ही निर्मित भवनों के परिसर में मूलभूत सुविधाएं विकसित कराते हुए, पीएम योजना के आवंटियों को समय से कब्जा दिलाया जाए। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Bangladesh MP ‘Murdered’: कोलकाता में बांग्लादेश के सांसद की ‘हत्या’, 3 गिरफ्तार