- बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की रोड शो की शुरुआत, घंटाघर पर भगत सिंह की प्रतिमा पर भी किया माल्यार्पण
Ghaziabad (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। चुनाव प्रचार के अंतिम (Nikay Chunav 2023) दिन सपा-रालोद-आसपा गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव ने भव्य रोड शो निकालकर अपनी ताकत दिखाई। हजारों की संख्या में शामिल हुए उनके समर्थकों का हुजूम देख विपक्षी दलों की नींद उड़ गई। सपा महापौर प्रत्याशी पूनम यादव ने नवयुग मार्केट स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की ।
जात -पात से ऊपर उठकर कुर्सी के सामने वाला बटन दबाएं : अजेंद्र चौधरी
साथ ही घंटाघर स्थित अमर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ , विजयनगर क्षेत्र में जाकर सम्पन्न हुआ । इस दौरान महापौर पत्याशी पूनम यादव कहा कि जात पात से ऊपर उठकर वोट करें।भृष्टाचार मिटाने के लिए वोट करें। शहर के विकास के लिए एक बार मुझे मौका दें आपको निराश नहीं करूंगी। रोड शो में दर्जनों पार्षद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने भी भाग लिया। गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव जीतेगी के नारे लगाये। शो में उमड़ी भीड़ को देखकर अन्य दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ गयी है।
सपा प्रत्याशी पूनम यादव ने टेका गुरूद्वारे में मत्था, लिया गुरु का आशीर्वाद | Poonam Yadav
सपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी पूनम यादव पत्नी सिकंदर यादव मंगलवार को बजरिया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया पर गुरु घर का संगत का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची थीं। इस मौके पर गुरु घर की प्रबंधक कमेटी और पंजाबी समाज की तरफ से उनको गुरु घर का प्यार, शॉल और सरोपा देकर उनका स्वागत किया गया। मेयर प्रत्याशी पूनम यादव ने गुरु साहब के सामने खड़े होकर जीत की अरदास की।पूनम यादव ने विश्वास जताया कि वाहे गुरु की कृपा से उन्हें वोट के रूप में जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
रोड शो में ये गणमान्य लोग रहे मौजूद | Poonam Yadav
सपा-रालोद-आसपा गठबंधन गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव, वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश यादव, सपा जिलाध्यक्ष फैज़ल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महिला आयोग की पूर्व सदस्य राजदेवी चौधरी, मधु चौधरी, ऋतु खन्ना, विशाल वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।