राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाली बेटियों को किया सम्मानित
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। ‘सशक्त बिटिया, सशक्त समाज’ के संदेश के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय, बाइपास रोड, हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित किया गया। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और समाज में लड़कियों के प्रति जागरूकता और समानता को बढ़ावा देने के मुख्य उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर कानाराम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, सीबीईओ सीमा भल्ला सहित अन्य अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। Hanumangarh News
कार्यक्रम में विशेष रूप से उन बेटियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ अभियान में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अलावा बेटियों की ओर से नशामुक्ति, सडक़ सुरक्षा का संदेश भी विभिन्न प्रस्तुतियों के जरिए दिया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि आज का दिन बेटी होने के अहसास व उस खुशी को महसूस करने का दिन है। जिन लोगों के घर में बेटी नहीं है, उन लोगों से पूछने पर वे अपने दुख बता देंगे कि बेटी होने का महत्व कितना अधिक है।
कुछ जगह बेटियों को शिक्षा के उचित अवसर नहीं दिए जा रहे
जिला कलक्टर ने कहा कि आज भी कुछ सीमा तक कुछ समुदाय, कुछ परिवार और कुछ जगह ऐसी हैं जहां बेटे को प्राथमिकता दी जा रही है। बेटियों को शिक्षा के उचित अवसर नहीं दिए जा रहे। निर्णय लेने में बेटियों की उतनी भागीदारी नहीं है जितनी होनी चाहिए। बच्चियों के स्वास्थ्य व न्यूट्रीशियन पर भी उतना ध्यान नहीं दिया जाता जितना दिया जाना चाहिए। इस कारण एनिमिया की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। यह सब होते हुए भी पिछले कुछ सालों में जिस तरीके से एक वातावरण निर्माण हुआ है। हनुमानगढ़ जिला कुछ सालों पहले कन्या भ्रूण हत्या के लिए जाना जाता था। उसके पीछे क्या कारण थे, उस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए लेकिन आज ऐसे कई परिवार हैं जिन्होंने एक बेटी पर भी फेमिली प्लानिंग को अपनाया है। Hanumangarh News
उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि हमारी बेटियों जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं, उन्हें आगे बढऩे के पूर्ण अवसर दें। बेटा-बेटी में भेदभाव को पूर्णतया समाप्त करने में प्रशासन का सहयोग दें। एसपी अरशद अली ने सडक़ सुरक्षा माह का जिक्र करते हुए कहा कि अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए सिर्फ बड़ों को ही हेलमेट नहीं लगाना बल्कि साथ बैठे छोटे बच्चों को भी हेलमेट लगाना चाहिए। उन्होंने पुलिस की ओर से राज्य स्तर पर नशे के खिलाफ व साइबर शील्ड नाम से चलाए जा रहे दो बड़े अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि आज समाज में जो अपराध हो रहा है उसकी दिशा व काम करने का तरीका बदल गया है।
अब लोग बंद कमरे में घर बैठे-बैठे ही अपराध कर रहे हैं
अब लोग बंद कमरे में घर बैठे-बैठे ही अपराध कर रहे हैं। मोबाइल फोन के जरिए आपकी कीमती चीज चोरी की जा रही है। आप यहां बैठे हैं और आपका पैसा बैंक खाते में जमा है। लेकिन कोई भी व्यक्ति आपके आसपास या दूर बैठा आपके मोबाइल फोन को हैक कर या मोबाइल फोन पर ओटीपी, लिंक भेजकर आपके बैंक खाते में जमा सारी रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर सकता है। बहुत बड़े स्तर पर साइबर अपराध हो रहे हैं। यह पिछले आठ-दस साल की ही उत्पति है।
बढ़ते साइबर क्राइम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल आईपीसी व बीएनएस की धाराओं के तहत दर्ज हुए मुकदमों से दोगुनी शिकायतें साइबर क्राइम की प्राप्त हुई हैं। लेकिन अभी भी लोग साइबर क्राइम के प्रति जागरूक नहीं हैं। इसलिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे माह साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है। इसके जरिए यह समझाया जा रहा है कि साइबर अपराध बहुत गंभीर तरीके से हमारे सामने आ रहा है। अगर हम जागरूक नहीं हुए तो शायद आपका खाता कभी भी खाली हो सकता है। Hanumangarh News
शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की इस सुपर स्टूडेंट ने किया भारतीय सेना में कमाल!