- 21 जिलों में कार्यक्रम का शैड्यूल जारी, जिला के 50 स्कूलों में होगा कार्यक्रम
- कोविड 19 के कारण एसओपी गाइडलाइन के तहत होगा प्रतियोगिता का आयोजन
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। गीता जयंती पर स्कूलों के छात्रों की ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गीता जयंती पर 55 हजार स्कूली छात्रों द्वारा विश्व शांति के लिए घरों व स्कूलों में 18 श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा। जिसकी प्रस्तावित रुपरेखा के अनुसार 21 जिलों में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए एक जिले से 50 स्कूलों का चयन किया जाएगा। इसी के साथ गीता जयंती पर निबंध, गीता श्लोकोच्चारण, भाषण, संवाद, पेंटिंग का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन कोविड 19 के कारण एसओपी गाइडलाइन के आधार पर 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की करवाई जाएगी।
प्रतियोगिता के लिए शेड्यूल निर्धारित
गीता जयंती को लेकर प्रतियोगिता 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ऑनाइन प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसके तहत 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियों की प्राप्ति की जाएगी। 22 दिसंबर से 23 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये व तृतीय को एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये व तृतीय को 2100 रुपये व प्रत्येक श्रेणी में तीन तीन सांत्वना पुरस्कार के रूम में एक हजार रुपये दिया जाएगा।
शब्दों का रखना होगा ध्यान
गीता जयंती को लेकर निबंध प्रतियोगिता मैंने गीता से क्या सीखा, महामारी काल में गीता और जीवन व गीता ने मेरे जीवन को बदला पर आयोजित होगी। निबंध लेखन लिखने के मुख्य निर्देश या मुख्य बिंदु निबंध लिखने की भाषा का चुनाव करने के लिए विद्यार्थी स्वतंत्र है। वह हिंदी, अंग्रेजी संस्कृत में से किसी एक भाषा का चुनाव कर सकता है। प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में आयोजित किया जाएगा।
कोविड 19 को लेकर गीता जयंती पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। गीता जयंती को लेकर छात्रों को अवगत करवाया जा रहा है। जिले के 50 स्कूलों के छात्र श्नोको उच्चारण में भाग लेंगे। इसके लिए जल्द ही स्कूलों का चयन किया जाएगा।
– बूटाराम, जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।