बालिकाओं को कानूनी अधिकारों के बारे में किया जागरूक

Hanumangarh News
बालिकाओं को कानूनी अधिकारों के बारे में किया जागरूक

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशानुसार पारिवारिक वानिकी की पर्यावरण पाठशाला व शिक्षा विभाग के सहयोग से गुरुवार को टाउन के व्यापार मण्डल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां, एएसआई गायत्री चौधरी ने बालिकाओं को कानूनी अधिकारों, शिक्षा, साइबर सुरक्षा और सामाजिक नेतृत्व के बारे में जागरूक किया। Hanumangarh News

वीएम कन्या पीजी कॉलेज में पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन

पुलिस पब्लिक पंचायत मोबाइल एप की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से शिकायतें गुमनाम रूप से दर्ज की जा सकेंगी। इससे बालिकाएं अपनी समस्याएं और चिंताएं बिना किसी डर के साझा कर सकेंगी। पारिवारिक वानिकी के तहत पर्यावरण पाठशाला के माध्यम से बालिकाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे के लिए एक पौधे को पारिवारिक सदस्य मानते हुए पालन-पोषण करने का आह्वान किया। इसके लिए प्रत्येक बालिका को पांच बीज भेंट कर बीज लगाने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं में कुपोषण, एनीमिया जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए पौष्टिक आहार में सहजन (मोरिंगा) की पत्तियों का चूर्ण, फलियों की सब्जी के माध्यम से हर थाली में इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के पदाधिकारी, प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़ सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। Hanumangarh News

एलईडी-नकदी व चांदी के सामान पर हाथ साफ