मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी का किया अवलोकन
पानीपत (सन्नी कथूरिया)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री मनोहरलाल (CM Manoharlal) के जन्मदिन के अवसर पर मॉडल टाऊन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अध्यापकों व विद्यार्थियों को टैब वितरित किए गए जिसके माध्यम से वे ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
जिला में कुल 17 हजार 543 टैब प्राप्त हुए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज, सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अन्जू भाटिया, मेयर अवनीत कौर, पार्षद लोकेश नांगरु, जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश काला सहित शिक्षा विभाग के उपनिदेशक (आईटी) सुरेन्द्र, डीईईओ ब्रिज मोहन, प्राचार्या मधु डागर इत्यादि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रोहतक से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सभी को सम्बोधित भी किया और इस कार्यक्रम को एक क्रांति का सूत्रपात भी बताया। अंत में कार्यक्रम के बाद बच्चों ने विजयी चिन्ह बनाते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए हैप्पी बर्थडे सीएम सर! थैंक्यू वैरी मच कहा। अतिथियों ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
जिनस के 43 स्कूलों को किया जाएगा अपडेट: विधायक ढांडा
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जिला के 43 स्कूलों के लिए एक-एक करोड़ रुपए शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए देने की घोषणा की है। यही नही खौतपुरा में एम्स का डायग्रोस्टिक सेंटर भी स्थापित किया जाएगा जिसके लिए भारत सरकार से 13.50 करोड़ रुपए का फंड प्राप्त हो चुका है।
करोड़ों से बनेगी नई बिल्डिंग विधायक प्रमोद विज ने बताया कि मॉडल टाऊन के इस राजकीय कन्या वरिष्ठ मा. विद्यालय की नई बिल्डिंग बनाने के लिए 9.69 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। जिससे इस स्कूल का नया भवन बनेगा। इसी तरह लाल बत्ती पर स्थित स्कूल के लिए 13.64 करोड़ रुपए का टैंडर लगा दिया गया है उसकी भी नई बिल्डिंग बनकर तैयार होगी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के 5 स्कूलों के लिए मुख्यमंत्री मनोहलाल ने एक-एक करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
डिजिटल क्रांति की शुरूआत: सांसद भाटिया
करनाल(सच कहूँ न्यूज)। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जन्मदिन पर उपहार लेने की बजाए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों को टैबलेट वितरित करके हरियाणा सरकार ने प्रदेश में एक डिजिटल क्रांति की शुरूआत की है। इससे गरीब परिवारों के बच्चों के न केवल सपने साकार हुए हैं बल्कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ विश्व स्तरीय जानकारियों को भी हासिल करने में कामयाब होंगे।
सांसद भाटिया वीरवार को शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय रेलवे रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को टैबलेट वितरित करने से पूर्व उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया ने कहा कि आज का दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों को विशेष तौर से याद रहेगा क्योंकि आज के दिन शिक्षा विभाग द्वारा जिले के अन्य खंडों में भी 10वीं व 12वीं कक्षा के करीब 24 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करके उनके सपनों को साकार करने का काम किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।