2 रजत व 3 कांस्य पदक जीते, प्रिंसिपल भारती ने दी जीत की बधाई
तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर में हुई खेलो इंडिया महिला वुशू लीग (राजस्थान) प्रतियोगिता में तारानगर के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam ji Girls School) की छात्राओं ने जीत का परचम लहराया, वहीं उन्होंने जीत का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। Taranagar News
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की कोच चिंकित शर्मा ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण, भारतीय वुशू संघ व राजस्थान वुशू संघ के सयुंक्त तत्वावधान में गतदिवस मुकेश ऑडिटोरियम श्रीगंगानगर में खेलो इंडिया राज्य स्तरीय वुशू महिला लीग का आयोजन किया गया जिसमें तारानगर के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्रा हिमानी ने 30 किलो, यशिका खंडेलवाल ने 48 किलो में रजत पदक तथा अंशिका ने 27 किलो, तनवी ने 33 किलो व गायत्री ने 39 किलो में कास्य पदक जीतकर सफलता प्राप्त की। Taranagar News
इसके अलावा भूमिका, रुकसार व टीना ने भी अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रिसिंपल भारती कुमारी व सभी वुशू संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है विद्यालय की छात्राएं पहले भी राष्टÑीय खेलों में स्वर्ण व कांस्य पदक जीत चुकी हैं। Taranagar News
यह भी पढ़ें:– Gold Silver Rate: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितनी आई गिरावट