सीनियर सैकेंडरी परीक्षा 2020 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
(Shah Satnam Ji Girls School)
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 मेंं सीनियर सैकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने हेतु उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल सरसा की 19 छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तानी म्यूजिक विषय में उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।
इनमें अमनदीप कौर, अमनप्रीत, अनामिका, अंशदीप, बलदीप, दिप्ती, ईशा तनेजा, जिज्ञासा, खुशमन, नंदिनी, पायल, प्रियंका, रुपिंदर, सर्वमिष्ठा, शबनम, सिमरन, तमन्ना, तनीषा, विशु ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों में स्थान बनाते हुए सीबीएसई द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ता प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। बता दें कि सीबीएसई द्वारा इस प्रमाण पत्र के लिए केवल उन्हीं विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जो पूरे भारतवर्ष में विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता प्रदर्शित करके सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों की श्रेणी में आते हैं। छात्राओं की इस सफलता पर समस्त स्कूल स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वहीं सभी प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशानिर्देशों और पावन प्रेरणा द्वारा ही उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। उधर विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल सरसा के प्रबंधकीय कमेटी, स्कूल प्राचार्य डॉ. शीला पुनिया और समस्त स्कूल स्टाफ ने इन होनहार छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।